Saturday, November 07, 2009

गुनगुनी धुप

गुलाबी गुलाबी ठण्ड शुरू
हो गई है हाथ खोलने के दिन गये
हाथ बांधने के दिन आगये |पॉँच बजते ही सूरज देवत अपना रूप समेटने लगते है , मजदूरों के जलते चूल्हे साँझ की झुरमुट में सूरज की जगह ले लेते है |और तभी मन में कुछ ख्याल आने लगते है |

अब आई है ठण्ड
अपने पंख फैलाकर
घर की चोखटे सजी है
धुप के टुकडो से |
दादी बैठी खटिया पर ,
मालिश का तेल लेकर |
दादाजी कम्बल ओढे बैठे है ,
टी वी के सामने |
नन्हा पानी को देखकर ,
सर पर रजाई ओढ़कर
फ़िर सो गया |
पापा टी वी के सामने बैठकर ,
हाथ में पेपर लेकर
चाय पर चाय गुड़क रहे है |
दीदी फटाफट तेयार हो गई है
कॉलेज जाने के लिए
माँ फिरकनी सी
कभी पराठे सेंकती ,कभी हलवा बनाती |
तरस गई है
, कुनकुनी धुप के लिए
मै कब तक बचूंगा ,
पढाई करने के बहाने बैठा रहकर,
नहाकर नही गया तो ,
क्लास के बाहर कर दिया जाऊंगा,
तब बरामदे से फ़िर ठंडी हवा
मेरे
कानो को चूमेगी,
इससे अच्छा है
मै इस ठण्ड का स्वागत
कर लूँ
उसके पंखो को छूकर \

21 टिप्पणियाँ:

दिगम्बर नासवा said...

आपने कोमल कोमल .... इतवार की सर्दी की सुहानी सुबह की याद ताजा कर दी ...........
बहुत ही सुन्दर रचना है ........

Rajeysha said...

मॉं का आंचल, कि‍सी भी स्‍कूल से ज्‍यादा सि‍खाता है।

देवेन्द्र पाण्डेय said...

घर की चोखटे सजी है
धूप के टुकड़ों से
----------------
माँ फिरकनी सी
--तरस गई है
कुनकुनी धूप के लिए..

वाह!

मनोज कुमार said...

इस रचना में रेखाचित्रनुमा वक्तव्य सयास बांध लेते हैं, रोमांच पैदा करते हैं।

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

शोभना जी ,
सर्दियों का खूब स्वागत कर रही है आपकी रचना .
कुंकुनाती धुप का भी आनंद मिला...बधाई

आनन्द वर्धन ओझा said...

शोभनाजी,
दरवाज़े पर दस्तक दे रही शीत के स्वागत में लिखी आपकी यह कविता रोमांचित करती है ! सुन्दर शब्द-चित्र !
साभिवादन--आ.

Alpana Verma said...

सर्दी के आगमन का बहुत ही सुन्दर चित्रण कर दिया आप ने कविता में !
एक चलचित्र की भांति है यह कविता.
बहुत सुन्दर!

राज भाटिय़ा said...

बहुत सुंदर रचना, लेकिन हमारे यहां तो खुब सर्दी हो रही है, रुम हिटर भी चलते है, ओर बर्फ़ भी एक बार गिर चुकी है, लेकिन आप की कविता ने भारत मी कुन कुनी धूप याद दिला दी.
धन्यवाद

वाणी गीत said...

शीत की कुनकुनी धूप का स्वागत इस गुनगुनाहट के साथ ...लाजवाब ...!!

Apanatva said...

Shobhana ji ye rachana pad ker bahut maza aagaya .
kya likhatee hai aap ....
घर की चोखटे सजी है
धुप के टुकडो से | ati sunder

रश्मि प्रभा... said...

jaade ki gungunahat aur har rishton ka taana-bana, mujhe sihran se bhar gaya

गौतम राजऋषि said...

क्या खूब रचा है मैम...क्या खूब!

मैं तो अभी-अभी कश्मीर वादी की ठिठुरन से निकल कर आया हूं अपने गांव...पूरी तस्वीर खींच दी आपने इस मोहक कविता में।

शरद कोकास said...

हम लोग जहाँ रहते है वहाँ अभी शुरुआत नही हुई है ठंड की इसलिये गत वर्ष की अनुभूतियो से काम चला तहे है अब आपकी कविता भी इसमे जुड गई ।

अमिताभ श्रीवास्तव said...

aapne mujhe mere bachpan ke din yaad dilaa diye, bas kuchh isi prakaar ka to hota tha..vah kya din the/ ynha..naa to thand hoti he naa kuchh esa ehsaas/
दादी बैठी खटिया पर ..pata nahi vo khatiya ab kabhi banegi ki nahi ya dikhegi ki nahi..jo aatmaanand prapt karati thi, pitaji ko bunate dekhta tha... ab in palango me vo sukh nahi..
मालिश का तेल लेकर ..vah..maa deti thi maalish ka tel..aour sardi ki us pyaari si lagne vali dhoop me me maalish nahi karta to maa pakad kar bethaa leti..bas yahi to chaahata tha..maa maalish kare.., uff aapne to meri aankhe hi nam karaa di un dino ki yaad dilaa kar..

प्रिया said...

aapne to ghar ka scene create kar diya......ye jeeti jagti, chalti firti si rachna bahut pasand aayi

वन्दना अवस्थी दुबे said...

जाडे का अहसास करा गयी ये गुनगुनी कविता..बहुत सुन्दर.

Asha Joglekar said...

सुंदर शोभना जी । भारत की सर्दी का चित्र खींच दिया आपने ।
सर्दी पर ही एक रचना मैने भी पोस्ट की है ।

ज्योति सिंह said...

aapki is rachana se bachpan me padhi rachna yaad aa gayi ,jada aaya ,jada aaya ,thandak ne yah hame bataya ,jaada aaya ....
sardi ke mausam se judi hui har baat ki tasvir khich di .sundar rachna .

संजय भास्‍कर said...

जाडे का अहसास करा गयी ये गुनगुनी कविता..बहुत सुन्दर.

संजय भास्‍कर said...

बहुत सुन्दर!

Anonymous said...
This comment has been removed by a blog administrator.