Monday, May 13, 2013

जीवन संध्या

 मै  नहीं जानती ये कविता कैसे बन कैसे बन गई ?एक क्षण कुछ महसूस किया और अगले एक मिनिट में
यह रचना बन गई |


घर में रखे पुराने सामान की तरह
चमकाए जाते है, कभी कभी वो
आज निर्जीव ही सही
कभी जीवन्तता थी उनमे
महकता था उनकी सांसो से घर
चहकता  था उनके बोलों से घर
गूंजते थे अमृत वाणी  से  मंत्र
सौंधी खुशबू  से महकती थी रसोई
भरे जाते थे कटोरदान ,पड़ोसियों के लिए 
किससे कहे ?कैसे कहे ?
निर्जीव क्या बोलते है ?
उनकी सारी खूबियों पर है प्रश्न चिन्ह ?
बिताते है इस उक्ति के सहारे
वो जीवन की शाम
"कर लिया सो काम ,भज लिया सो राम "|


10 टिप्पणियाँ:

rashmi ravija said...

गहरे तक छू गयी ये रचना बल्कि उदास कर गयी..
एक सच यह भी है

प्रवीण पाण्डेय said...

समय को साधे रहें, जब तक हो गतिमान बने रहें,

गहरी कविता।

दिगम्बर नासवा said...

उदासी लिए ... गहरी रचना ...
हिला गई अंदर तक ...

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

सच को कहती मार्मिक रचना ।

Unknown said...

भावपूर्ण रचना बनी है ..!

Manoj K said...

खरा सच.. और कड़वा भी, ज़हर की मानिंद

रचना दीक्षित said...

अपेक्षाएं और दुखी करती हैं उस शाम की बेला में. ह्रदयद्रवित करती प्रस्तुति लेकिन सच के करीब.

Kailash Sharma said...

बिताते है इस उक्ति के सहारे
वो जीवन की शाम
"कर लिया सो काम ,भज लिया सो राम "|

...एक कटु सत्य..अंतस को छू गयी..

सदा said...

एक सच ... हर शब्‍द के साथ शुरू से अंत तक चल रहा है ...
सादर

Asha Joglekar said...

दिल के गहराई से निकली रचना ।