Wednesday, April 15, 2009

कुर्सी की गरिमा

कुर्सी के हकदारो
वोट के खरीदारों बहुत उंडेला है विष तुमने
अब तो अम्रत की एक बूंद छलकाओ
कुर्सी की लडाई में घर फूंके कितने ही
राम के नाम पर गंगा में ,
मासूम बहाए कितने ही
विदेशियों ने तो सिर्फ़ सोना लुटा था
तुमने तो नोटों की आंच देकर
अपनों का ईमान जलाया है
धर्म और ईमान के ठेकेदारों
बहुत उंडेला है विष तुमने
अब तो अमृत की एक बूंद छलकाओ

मत इतराओ इस कुर्सी पर बैठकर
अच्छे अच्छे को धराशायी कर देती है ,
चार पहिये, दो हत्ते और एक पीठ वाली
कुर्सी पर शिव सा कंठ और
राम की प्रतिमूर्ति लेकर इस कुर्सी की गरिमा बढाओ
बहुत उंडेला है विष तुमने अब तो अम्रत की एक बूंद छलकाओ

0 टिप्पणियाँ: