Friday, July 29, 2022

नन्हा शिशु

माँ दे रही
शिशु को अपनी
साँसे
माँ 
पुलक रही
अपने शिशु की साँसों से
नवयौवना हो,
प्रौढा हो,
या वृद्धा हो
माँ की साँसे
महकती है
सिर्फ अपने
शिशु से
जैसे साँसों
का कोई 
मोल नहीं?
वैसे ही ममता
का मोल नहीं----
उषा जी का टास्क

0 टिप्पणियाँ: